पं.हरप्रसाद पाठक-स्मृति बाल साहित्य पुरस्कार समिति मथुरा
पं.हरप्रसाद पाठक-स्मृति बाल साहित्य पुरस्कार समिति मथुरा के तत्वावधान में आयोजित वर्ष-2018 एवं 2019 के पुरस्कार एवं सम्मान घोषित कर दिए गये हैं जो निम्न प्रकार से हैं-(कार्यक्रम 13 अक्टूबर 2019 को होना तय हुआ है)
वर्ष-2018
पं.हरप्रसाद पाठक-स्मृति बाल साहित्य पुरस्कार-2018
क्रम लेखक निवासी पुस्तक का नाम विधा
1 डाॅ.पंकज वीरवाल‘किशोर’ अरिहन्तनगर राज सोने का हार बाल कहानी
पं.हरप्रसाद पाठक-स्मृति बाल साहित्य सम्मान-2018
1 डाॅ.आर..पी.सारस्वत सहारनपुर छई छप्पा छई बाल काव्य
2 श्रीमती करुणाश्री जयपुर राज. मंजिलें और भी हैं बाकी बाल उपन्यास
3 डाॅ मेजर शक्तिराज सिरसा हरि. बाल मन की किलकारी बाल काव्य
4 डाॅ शील कौशिक सिरसा हरि. बचपन के आइने से बाल कहानी
5 श्री महावीर रवांल्टा महरगांव उ.ख. अनोखा जन्म दिन बाल कहानी
6 श्रीमती किरण खोड़के भोपाल म.प्र. सितारोें वाली गुल्लक बाल कहानी
7 श्रीमती रीता चतुर्वेदी सहिनवा सुल्तानपुर गुब्बारा बाल काव्य
8 डाॅ. गोपाल कृष्ण शर्मा ‘मृदुल’ लखनऊ आओ बच्चो गायें गीत बाल काव्य
9 राजकुमार सचान बर्रा कानपुर छेना और रसगुल्ला बाल काव्य
पं.हरप्रसाद पाठक-स्मृति वरिष्ठ साहित्यकार सम्मान-2018
1 पद्मश्री श्री मोहनस्वरूप भाटिया मथुरा
2 डाॅ.विनय मालवीय मथुरा
3 श्रीमती मंगेशलता ‘लताश्री’ मथुरा
4 डाॅ.के.उमराव विवेकनिधि मथुरा
5 श्री रजनीश राज सक्सेना मथुरा
6 श्री मदन मोहन शर्मा अरविन्द मथुरा
7 डाॅ.सरोज अग्रवाल मथुरा
8 श्री विनोद चूड़ामणि मथुरा
9 श्री देवी प्रसाद गौड़ मथुरा
श्री शिवनारायणरावत-स्मृति युवा-साहित्यकार पुरस्कार -2018
1 श्री विष्णु भारद्वाज राया
डाॅ.ओम प्रकाश श्रीवास्तव (गोल्ड मैडल जीव विज्ञान)-स्मृति साहित्यकार पुरस्कार -2018
1 श्री किशोर श्रीवास्तव दिल्ली
वर्ष-2019
पं.हरप्रसाद पाठक-स्मृति बाल साहित्य पुरस्कार-2019
क्रम लेखक निवासी पुस्तक का नाम विधा
1 श्री कुशलेन्द्र श्रीवास्तव गाडरवारा म.प्र. और तोता उड़ गया बाल नाटक
पं.हरप्रसाद पाठक-स्मृति बाल साहित्य सम्मान-2019
1 श्री चक्रधर शुक्ल बर्रा कानपुर दादी की प्यारी गौरैया बाल काव्य
2 डाॅ.मंजरी शुक्ला पानीपत जादुई चश्मे बाल कहानी
3 श्री शराफत अली खान बरेली उ.प्र. श्रेष्ठ बाल कथाएँ बाल कहानी
4 श्रीमती संगीता सेठी जोधपुर राज. स्पन्दन की कहानियाँ बाल कहानी
5 पवन कुमार सिंह रानेपुर सुल्तानपुर हमारे साहित्य मनीषी बाल काव्य
6 श्रीमती शकुन्तला पालीवाल उदयपुर एक थी शैलजा बाल कहानी
7 श्रीमती शशि श्रीवास्तव दिल्ली नन्हे कदम ऊँची उड़ान बाल कहानी
8 डाॅ.घमण्डी लाल अग्रवाल गुरुग्राम हरि. नयी-निराली बाल कहानियाँ बाल कहानी
9 श्री पवन चैहान महादेव,मण्डी हि.प्र. भोलू भालू सुधर गया बाल कहानी
पं.हरप्रसाद पाठक-स्मृति वरिष्ठ साहित्यकार सम्मान-2019
1 डाॅ.चन्द्र किशोर पाठक मथुरा
2 डाॅ.ताराचंदशर्मा मथुरा
3 डाॅ.राम निवास शर्मा‘अधीर’ मथुरा
4 डाॅ.सन्तशरणशर्मा‘सन्त’ मथुरा
5 श्री हरिदत्त चतुर्वेदी हरीश मथुरा
6 डाॅ.रमाशंकर पाण्डेय मथुरा
7 श्री मुनीश मदिर मथुरा
8 श्री उपेन्द्र त्रिपाठी मथुरा
9 डाॅ.अवधेश तिवारी भावुक गाजियाबाद
श्रीशिवनारायणरावत-स्मृति युवा-साहित्यकार पुरस्कार -2019
1 कु.नम्रता मिश्रा इलाहाबाद संगीत तीर्थ मथुरा एवं काशी
डाॅ.ओम प्रकाश श्रीवास्तव (गोल्ड मैडल जीव विज्ञान)-स्मृति साहित्यकार पुरस्कार -2019
1 प्रो.हेमराज मीणा आगरा
श्री चन्द्रपालशर्मा‘रसिक हाथरसी-स्मृति साहित्य पुरस्कार-2019
1 डाॅ.शेषपाल सिंह‘शेष’ आगरा
श्री श्याम श्रोत्रिय-स्मृति साहित्य पुरस्कार-2019
1 डाॅ.महेश दिवाकर मुरादाबाद मुरादाबाद
श्री प्रतापसिंह गहलौत-स्मृति साहित्य पुरस्कार -2019
1 डाॅ राम सनेही लाल शर्मा यायावर फीरोजाबाद
श्रीमती रामदेवी-स्मृति साहित्य पुरस्कार -2019
1 श्रीमती रेखा लोढ़ा भीलवाड़ा राज. सजल संग्रह सीपियां हड़ताल पर
डाॅ.रमनदास पंड्या-स्मृति साहित्यकार पुरस्कार -2019
1 श्री राहुल प्रजापति मथुरा
डाॅ.वृन्दाबनदास पंड्या-स्मृति साहित्यकार पुरस्कार -2019
1 श्री अनिल अग्रवाल भोपाल म.प्र.
कु.लक्ष्मी अग्रवाल‘मुन्नी’-स्मृति पुरस्कार-2019
1 कु.हर्षिता गुप्ता लखनऊ लखनऊ 2
----------------------------------------------------------------------------
विज्ञप्ति ,सादर प्रकाशनार्थ
--------------------------------------------------------------------
पं.हरप्रसाद पाठक-स्मृति बाल साहित्य पुरस्कार समिति मथुरा के तत्वावधान में आयोजित निम्न लिखित पुरस्कारों/सम्मानों हेतु प्रविष्टियाँ सादर आमंत्रित हैं-
1. पं.हरप्रसादपाठक-स्मृति बाल साहित्य पुरस्कार 2018 एवं 2019 हेतु-
सभी बाल साहित्यकारों से निवेदन है कि वे वर्ष-2018 के लिए अपनी सन् 2017 से 2018 के बीच प्रकाशित तथा वर्ष-2019 के लिए अपनी सन् 2018 से मार्च-2019 के बीच प्रकाशित बाल साहित्य की किसी भी विधा की पुस्तक की 2-2 प्रतियाँ भेजें।(जिन बालसाहित्यकारों को इस संस्था द्वारा एक बार सम्मानित किया जा चुका है वे अपनी प्रविष्टियाँ भेजने का कष्ट न करें।) चयनित साहित्यकारों को 2251-2251 रुपये, प्रशस्ति-पत्र तथा स्मृति-चिन्ह एवं अंग वस्त्र प्रदान किया जाता है।
2. प्रतापसिंह गहलौत-स्मृति पुरस्कार 2019 हेतु-
सभी सजल सृजनकर्ता पुरुष साहित्यकारों से निवेदन है कि वे वर्ष-2019 के लिए सन् 2017 से 2019 के बीच प्रकाशित अपने सजल संग्रह की 2-2 प्रतियाँ भेजें।3. रामदेवी गहलौत-स्मृति पुरस्कार 2019 हेतु-
सभी सजल सृजनकर्ता महिला साहित्यकारों से निवेदन है कि वे वर्ष-2019 के लिए सन् 2017 से 2019 के बीच प्रकाशित अपने सजल संग्रह की 2-2 प्रतियाँ भेजें।चयनित साहित्यकारों को डाॅ.अनिल गहलौत जी द्वारा अपने माताश्री-पिताश्री की स्मृति में 1100-1100 रुपये, प्रशस्ति-पत्र तथा स्मृति-चिन्ह एवं अंग वस्त्र प्रदान किया जाता है।
4. शिवनारायण रावत-स्मृति युवा साहित्यकार पुरस्कार 2019 हेतु-
सभी 35 वर्ष तक के साहित्यकारों से निवेदन है कि वे वर्ष-2019 के लिए सन् 2018 से 2019 के बीच प्रकाशित अपनी किसी भी विधा की पुस्तक की 2-2 प्रतियाँ भेजें।चयनित साहित्यकार को डाॅ.अंजीव अंजुम द्वारा अपने पिताश्री की स्मृति में 1100 रुपये, प्रशस्ति-पत्र तथा स्मृति-चिन्ह एवं अंग वस्त्र प्रदान किया जाता है।
5. श्याम श्रोत्रिय-स्मृति वरिष्ठ साहित्यकार सम्मान 2019 हेतु-
सभी 55 वर्ष से अधिक आयु के साहित्यकारों से निवेदन है कि वे अपने साहित्यिक प्रदेय का पूर्ण विवरण, एक पासपोर्ट साइज फोटो सहित भेजें।चयनित साहित्यकार को श्री राम श्रोत्रिय द्वारा अपने भ्राताश्री की स्मृति में 1100 रुपये, प्रशस्ति-पत्र तथा स्मृति-चिन्ह एवं अंग वस्त्र प्रदान किया जायेगा।
6 लक्ष्मी अग्रवाल‘मुन्नी’-स्मृति पुरस्कार 2019 हेतु-
किसी भी उम्र के भारतीय नागरिकों से निवेदन है कि वे वर्ष-2019 के लिए सन् 2018 में किसी भी क्षेत्र में किए गये अपने उल्लेखनीय कार्य का विवरण भेजें। चयनित व्यक्ति को डाॅ. शोभा अग्रवाल‘चिलबिल’ द्वारा अपनी पुत्री की स्मृति में 1100 रुपये, प्रशस्ति-पत्र तथा स्मृति-चिन्ह एवं अंग वस्त्र प्रदान जायेगा।7. डाॅ.रमनदास पंड्या-स्मृति नवांकुर साहित्यकार पुरस्कार 2019 हेतु-
सभी 18 वर्ष तक के नवांकुरों से निवेदन है कि वे वर्ष-2019 के लिए सन् 2017 से 2019 के बीच प्रकाशित अपनी किसी भी विधा की पुस्तक की 2-2 प्रतियाँ भेजें।चयनित नवांकुर को डाॅ.मीनाक्षी पंड्या द्वारा अपने ससुरश्री की स्मृति में 501 रुपये, प्रशस्ति-पत्र तथा स्मृति-चिन्ह एवं अंग वस्त्र प्रदान किया जायेगा।8. श्रीचंद्रपाल शर्मा‘रसिक हाथरसी’.स्मृति वरिष्ठ साहित्यकार सम्मान 2019 हेतु.
साहित्यकारों से निवेदन है कि वे अपने साहित्यिक प्रदेय का पूर्ण विवरण एक पासपोर्ट साइज फोटो सहित भेजें।
चयनित साहित्यकार को 1100 रुपयेए प्रशस्ति.पत्र तथा स्मृति.चिन्ह एवं अंग वस्त्र प्रदान किया जायेगा।
साथ में. सभी प्रविष्टियों हेतु. अपना पूर्ण परिचय अपना पासपोर्ट आकार का एक फोटो अपना पता लिखा डाक टिकट लगा एक लिफाफा सहित दिनाँक.31 मार्च.2019 तक निम्न लिखित पते पर भेजने की कृपा करें।
सम्पूर्ण प्रविष्टियाँ भेजने का पता.
साथ में- सभी प्रविष्टियों हेतु-
अ) .अपना पूर्ण परिचय ब) अपना पासपोर्ट आकार का एक फोटो स) अपना पता लिखा, डाक टिकट लगा एक लिफाफा सहित दिनाँक-31 मार्च-2019 तक निम्न लिखित पते पर भेजने की कृपा करें।सम्पूर्ण प्रविष्टियाँ भेजने का पता-
डाॅ.दिनेश पाठक‘शशि’ (सचिव)
पं.हरप्रसाद पाठक-स्मृति बाल साहित्य पुरस्कार समिति,
28 सारंग विहार, मथुरा-281006
मोबा.- 09412727361,,09870631805
ईमेल-drdinesh57@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें